आज सुबह से सारे टी वी चैनलों में केवल एक ही खबर को बहुत बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है और सारे देशवासियों का ध्यान किया जा रहा है। पकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मालिक द्वारा हमारे चहेते सुपर स्टार शाहरुख खान के लिए भारत सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करानी की मांग करना, न केवल हास्यापद है बल्कि यह पड़ोसी देश के आंतरिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप की आपत्तिजनक घटना है . हमारे पड़ोसी देश को कतई यह नहीं देता की वह हमारे किसी नागरिक की सुरक्षा की इतनी चिंता बेवजह करे और हमारे देशवासियों की राष्ट्रीय भावनाओं को इस तरह आहात करे . यह सलाह अथवा सुझाव अपनी कूटनीतिक सीमाओं का अतिक्रमण है जो हमें स्वीकार नहीं है . पाकिस्तान के ये मगरमच्छी आंसू और उनकीहमारे नागरिकों के प्रति इस तरह की जालसाजी हमें कतई बर्दाश्त नहीं . भारत सरकार को पाकिस्तान के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर सख्ती से इसका प्रतिरोध्करना चाहिए . शाहरूख खान समूचे भारत वासियों के चहेते फ़िल्मी सितारें हैं और वे एक सामान्य नागरिक जीवन बिताते हैं। उनकी देश भक्ति या राष्ट्र प्रेम की भावना कभी भी सवालों के घेरे में नहीं रही। आज उन्हें अपने को इस तरह की किसी जज्बात को सुद्ध करने की आवश्यकता नहीं . सारा देश उनके साथ है और वे सारे देश वासियों के साथ हैं . हमें पाकिस्तान की सलाह की आवश्यकता नहीं है . शाहरूख खान को भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए और उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए . अब वक्त आ गया है जब भारत को पाकिस्तान की ऎसी हरकतों को गंभीरता से लेनी चाहिए . मीडिया को भी ऐसे मुद्दों को ज्यादा नहीं उछालना चाहिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment