Monday, March 18, 2013

भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विजय - धोनी एंड कंपनी को बधाई

आज भारत ने आस्ट्रेलिया को मोहाली टेस्ट में ६  विकेट से हराकर तीन शून्य से सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया  . आज की यह जीत विशेष महत्वपूर्ण है . क्रिकेट के इतिहास में यह जीत बहुत ही बड़ी जीत है और ऐतिहासिक जीत है . आस्ट्रेलिया को हराना हमेशा से ही भारत का एक सपना रहा है और फिर पूरे सिरीज़ को अपने हक़ में करना यह एक महान उपलब्धि है . यह जीत धोनी के करियर का महान क्षण है . भारतीय क्रिकेट एक नए दौर से गुजर रहा है और एक नव निर्माण का समय है . इस सिरीज़ ने बहुत सारी उपलब्धियां हमारे समक्ष लायी हैं . वीरेन्द्र सहवाग और गंभीर को टीम से अलग करना एक बड़ा निर्णय रहा है और यह निर्णय बहुत ही सही निर्णय के रूप में सामें आया. कोई भी खिलाड़ी जब काफी समय तक लगातार विफल होता जाता है तो प्रतीक्षारत नए  खिलाड़ियों को अवसर देना यह बोर्ड का अवसार्नुकूल निर्णय है . इसके लिए चयनकर्ताओं को बधाई देनी होगी। पुजारा के साथ शिखर धवन का टीम में सम्मिलित होना यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक सुवर्णिम काल है . शिखर धवन बहुत लम्बे अरसे से इंतज़ार में थे और सहवाग और गंभीर को संभलने के लिए  बहुत अवसर दिए गए लेकिन इन्होने अपने खेल में सुधार नही किया . और यह तो होना ही था किन्तु बहुत विलम्ब से यह साहसपूर्ण निर्णय लिया गया. अब हमारी टीम में पुजारा, मुरली विजय और शिखर धवन - ये तीनों लम्बी रेस के घोड़े साबित होंगे . अब भारत की सलामी बल्लेबाजी की समस्या का समाधान भी हो गया है. शिखर धवन और मुरली विजय हमारे स्थाई सलामी बल्लेबाज होंगे . और फिर पुजारा तीसरे क्रम पर खेल सकते हैं . ये तीनों ही बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं .ये तीनों ही संयमपूर्ण पारी खेलने में सखम हैं, और परिस्थितियों के अनुसार ये अपने खेल में रन की गति को तेज़ करने में भी बहुत दक्ष हैं . अर्थात आक्रामक और संयम के ये सम्मिश्रण हैं . अब दारोमदार सचित तेंदुलकर भी है - इनको भी आगे हर मैच में कुछ बड़ी पारियां खेलने पड़ेंगी। वरना उन पर भी गाज गिर सकती है - गिरनी चाहिए। नए और युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलना चाहिए . इस श्रृंखला में धोनी की कप्तानी ने नायकत्व की नई ऊंचाइयों को छुआ है . गेंदबाजी में हमारे गेंदबाजों ने अपनी फिरकी का हुनर दिखाया लेकिन इनको तेज गेंदबाजों का समुचित संबल प्राप्त हुआ . गेंदबाज भी इस सिरीज़ में कारगर सिद्ध हुए . ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की सधी गेंदबाजी भी असरदार रही . जडेजा इन तीनों मैचों में छाये रहे. इस तरह सारी सफलता पूरी टीम के सम्मिलित प्रदर्शन का नतीजा है . टीम की एकजुटता ही इस सुवर्णिम जीत का रहस्य है . अब केवल एक टेस्ट मैच बचा हुआ है और आशा है की उसमें भी भारत की ही जीत होगी . शिखर धवन ने अब टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है . सहवाग की वापसी अब मुश्किल है . हमारे भविष्य के खिलाड़ी पुजारा, विअजय और शिखा धवन हैं . इनके साथ विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा और धोनी हैं साथ में आर आश्विन, पीयूष चावला प्रज्ञान ओझा और ईशांत शर्मा हैं . क्रिकेट बोर्ड को धोनी की कप्तानी की प्रतिभा पर पूरा विश्वास है . क्रिकेट प्रेमियों का भी भरोसा धोनी पर बना रहेगा , अब सारी नजरें सचिन पर टिकती हैं . सचिन के लिए भविष्य के मैच स्वयं को सिद्ध करने के लिए होंगे . उन्हें बहुत सावधानी से अपने खेल को नियोजित करना होगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी . नवोदित खिलाड़ियों के लिए ये प्रदर्शन सीखने के बहुत काम आयेंगे .