डॉ एम वेंकटेश्वर
पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष
हिंदी एवं भारत अध्ययन विभाग
अंग्रेजी
एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद
मो : 9849048156
प्रशासनिक एवं अकादमिक सेवाएँ :
1 सदस्य, संयुक्त हिंदी सलाहकार समिति, अन्तरिक्ष एवं परमाणु ऊर्जा मंत्रालय,
नई
दिल्ली 2015
2
अतिथि प्रोफेसर, राजीव गांधी केंद्रीय
विश्वविद्यालय, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश
2012
से ।
3 प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिंदी एवं भारत अध्ययन
विभाग, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा-
विश्वविद्यालय, हैदराबाद 2009 – 2011
4 प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद ।
2001
– 2003
5 अध्यक्ष पाठ्यक्रम बोर्ड, हिंदी विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद ।
2002-2003
6 परीक्षा नियंत्रक, (COE ) उस्मानिया
विश्वविद्यालय, हैदराबाद 2004-2006
6 प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेस, उस्मानिया
विश्वविद्यालय, हैदराबाद 2001 – 2004
7 सदस्य, कार्यकारिणी समिति (EC ), उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद ।
8 अतिथि प्रोफेसर, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 2007 – 2009
9 अतिथि प्रोफेसर, डॉ मर्रि चेन्नारेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स
डेवेलपमेंट, हैदराबाद
2008 से ।
10
विजिटिंग प्रोफेसर, इन्डालॉजी, सोफिया विश्वविद्यालय, सोफिया, बुल्गारिया 1996 – 2000
शैक्षिक उपलब्धियां :
1 एम ए (हिंदी ) : उस्मानिया
विश्वविद्यालय : 1972
2 पीएच डी (हिंदी साहित्य ) : उस्मानिया
विश्वविद्यालय : 1979
(
हिंदी उपन्यासों पर फ्रायडीय मनोविज्ञान का प्रभाव )
3 अनुप्रयुक्त भाषा विज्ञान में पी जी
डिप्लोमा, उस्मानिया विश्वविद्यालय, 1990
विश्वविद्यालयी शोध निर्देशन :
1 एम फिल उपाधि के लिए 22 शोधार्थी
2 पीएच डी उपाधि के लिए 20 शोधार्थी
लेखन एवं
प्रकाशन :
1 हिंदी
उपन्यासों का मनोवैज्ञानिक अध्ययन
2 हिंदी उपन्यासों में मनोविकृत पात्र
3 हिंदी के समकालीन महिला उपन्यासकार
4 आठवें दशक के हिंदी उपन्यास
5 प्रयोजनमूलक हिंदी विविध आयाम
6
जीवन वृन्दावन ( अनुवाद )
7 संकल्य “ बच्चन विशेषांक “ ( संपादन )
8
समुच्चय – अंक 1 और 2 ( सं )
9
भास्वर भारत ( मासिक ) ( संयुक्त
संपादक ) 10 ‘ प्लेमक ‘ बुल्गारियान साहित्य पत्रिका ( सं )
पुरस्कार एवं सम्मान :
1 गंगाशरण सिंह हिंदी सेवी पुरस्कार ( राष्ट्रपति
द्वारा पुरस्कृत ) 2015
2 हिंदी सेवी सम्मान, महात्मा गांधी
अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा 2015
3 साहित्य शिरोमणि पुरस्कार, हिंदी उर्दू साहित्य
समिति, लखनऊ 2014
4
सौहार्द्र सम्मान : उत्तर प्रदेश
हिंदी संस्थान 2002
5
बिहार
राष्ट्र भाषा पुरस्कार : पटना 2009
6 बेस्ट टीचर एवार्ड : आंध्र प्रदेश सरकार, हैदराबाद 2004
विशेषज्ञता :
1 आधुनिक हिंदी साहित्य ( काव्य, कथा साहित्य )
2 सामान्य भाषा विज्ञान
3 हिंदी भाषा शिक्षण
4
शोध प्रविधि एवं प्रक्रिया (रिसर्च
मेथडॉलॉजी )
5 प्रयोजनमूलक हिंदी, राजभाषा हिंदी
कार्यान्वयन
6 अनुवाद विज्ञान
7 भारतीय साहित्य
8 हिंदी पत्रकारिता
9 मीडिया लेखन
10 सिनेमा ( भारतीय एवं हॉलीवुड )
11 साहित्य विमर्श (दलित, स्त्री, अल्पसंख्यक, आदिवासी जनजातीय )
12 अंग्रेजी कथा साहित्य ।
हिंदी प्रचार एवं सेवा कार्य :
1 विगत 40 वर्षों से हिंदी भाषा और
साहित्य का
अध्ययन/अध्यापन/शोध
कार्य में निमग्न
2 हिंदी भाषा और साहित्य का प्रचार और
प्रसार
(
स्वच्छंद संस्थाओं में, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों
और
कालेजों में व्याख्यानों, कार्यशालाओं तथा
संगोष्ठियों
के माध्यम से भारतीय भाषाओं के परिप्रेक्ष्य में )
3 100
से अधिक शोध लेख प्रकाशित / आज भी लेखन कार्य जारी । ( राष्ट्रीय और
अंतर्राष्ट्रीय
पत्रिकाओं में )
4 चार
वर्षों ( 1996 – 2000 ) तक यूरोप के
विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्यापन
तथा
हिंदी तथा भारतीय भाषाओं, संस्कृति का अध्यापन,प्रचार, प्रसार )
(
बुल्गारिया, पोलेंड, ग्रीस, आस्ट्रिया और जर्मनी के
विश्वविद्यालयों में
व्याख्यान और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार )
6 8 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों
तथा 40 से अधिक राष्ट्रीय
संगोष्ठियों में प्रतिभागिता ।
7 हिंदी
पत्रकारिता में सक्रिय भागीदारी । ।
8 आंध्र
प्रदेश के सुदूर ( अहिंदी भाषी ) ग्रामीण प्रान्तों में कार्यरत हिंदी अध्यापकों
के
लिए
भाषा शिक्षण संबंधी शिविर, कार्यशालाओं तथा पुनश्चर्या कार्यक्रमों का
स्वैच्छिक
( सेवा भाव से ) आयोजन और मार्गदर्शन के साथ साथ हिंदी भाषा का
प्रचार
–प्रसार के कार्य में निरंतर मग्न ।
9 देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में
अतिथि आचार्य के रूप में अस्थाई तौर पर
अध्यापन
और शोध निर्देशन जारी । ( हैदराबाद विवि, काकतीय विवि, वर्धा
विवि, कर्नाटक विवि, दक्षिण भारत हिन्दी
प्रचार सभा – मद्रास, हैदराबाद,
कोचीन
धारवाड़, अरुणाचल प्रदेश – राजीव गांधी विवि आदि ) ।
संप्रति :
स्वतंत्र
लेखन । हिन्दी, अंग्रेजी एवं तेलुगु
साहित्य समीक्षा लेखन, भारतीय एवं
हॉलीवुड
सिनेमा समीक्षा, हिंदी तेलुगु
अंग्रेजी – अंतरभाषिक अनुवाद लेखन ।
((((((((((((0))))))))))))))))
No comments:
Post a Comment