Thursday, May 29, 2014

भारतीय राजनीति मे ऊर्जावान - गतिशील नायक का पदार्पण

वर्तमान समय इतिहास रचने और इतिहास का हिस्सा बनाने का सुअवसर है । प्रत्येक भारतवासी के लिए वर्तमान समय एक क्रांतिकारी परिवर्तन और नवीन युग के अवतरण का क्षण है । हम इतिहास बनाते हुए देख रहे हैं । एक सकारात्मक और रोमाङ्क्फ़्हक परिवर्तन को निहार रहे हैं । देश आशावान है । कांग्रेस की जानलेवा, लोकविरोधी, सत्तालोलुप राजनेताओं से आखिरकार देश को मुक्ति मिल ही गई । मुक्ति भी कैसी, पूरी तरह आजाद और स्व्च्छंद मुक्ति।
देश की 120 करोड़ जनता हमारे नए प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की ओर आशा और विश्वास भारी नजरों से देख रही है । उन्हें ( मुझे भी ) दृश विश्वास है की अब हम भ्रष्ट और बेईमानी भरे वातावरण से मुक्त हो जाएंगे ।
हम श्री नरेंद्र जी मोदी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं और हम अपना पूरा सहयोग उन्हें देने का संकल्प करते हैं । 

1 comment:


  1. Dear sir
    I am going to cite these words in my book.
    Thanks

    ReplyDelete