Friday, September 11, 2009

मंत्रियों को सादगी के रास्ते अपनाने के निर्देश

आज की सबसे बडीखबर, वित्त मंत्री द्वारा सहमंत्रियो को यात्रा के दौरान देश में अंतर्देशीय उड़ानों में इकोनोमी दर्जे में यात्रा कराने के निर्देश/सलाह दिए गए हैं । सरकार की यश सलाह अथवा निर्देश जनता की दृष्टि से स्वागत योग्य हैं और उम्मीद की जाती है कि मंत्री गण इस निर्देश/सलाह पर अमल भी करेंगे । वैसे राजनेताओं में खलबली मची हुई है । नाराज़गी भीकुछ लोगो ने ज़ाहिर की है लेकिन यह नाराज़गी परोक्ष ही है .ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार की और से वित्त मंत्री ने इस प्रकार की हिदायत मंत्रियों को दी हो । साथ ही पांच सितारा होटलों में होने वाले आयोजनों पर भी सरकार ने लगाम कसी है । इन महंगे होटलों में संगोष्ठियों , बैठकों और अन्य तरह के समारोहों के आयोजन पर भी रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं । यह भी एक महत्वपूर्ण कदम है। देखना यही है कि हमारे प्रबुद्ध और होशियार राजनेता इस पर कितना अमल करते हैं ? हमारे देश में इस बीच पांच सितारा संस्कृति बड़ी तेजी से विकसत हुई है और अपना जाल राजनेताओं के दैनिक जीवन का हिस्सा बना चुकी है .इन लोगो के लिए ऐसे बड़े होटल घर आंगन की तरह हो गए हैं , जनता के पैसो को यहां पानी की तरह बहाया जाता है.
आशा की जाती है कि इस तरह के निर्णय से राजनीतिको के व्यवहार में कुछ बदलाव आयेगा.

1 comment:

  1. एक ओर देश के ‘राजकुमार’ पदयात्रा पर हैं और दूसरी ओर पंचतारा संस्कृति में नेता मशगूल है जिस पर शायद ही किसी की दृष्टि जाती हो!!!

    ReplyDelete